Hindi Current Affairs |
01 मई 2020 करेंट अफेयर्स हिन्दी में/01 May 2020 Current Affairs In Hindi
Q1. “जगन्नाथ विद्या दीवेना योजना” किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी ?
A – मध्यप्रदेश
B – आंध्र प्रदेश
C – असम
D – ओडिशा
Ans:- आंध्र प्रदेश
Q2. पिच ब्लैक नामक युद्ध अभ्यास कौन सा देश आयोजित करता है ?
A – अमेरिका
B – आस्ट्रेलिया
C – भारत
D – रूस
Ans:- आस्ट्रेलिया
Q3. साँस लेने में कठिनाइ को दूर करने हेतु ” हर्बल डीकॉन्गेस्टेंट स्प्रे ” किसने विकसित किया है?
A – आई आई टी दिल्ली
B – विश्व स्वास्थ्य संगठन
C – राष्ट्रीय प्रतिरक्षण संस्थान
D – राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान
Ans:- राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान
01 मई 2020 करेंट अफेयर्स हिन्दी में/01 May 2020 Current Affairs In Hindi
Q4. हाल ही में BRICS देशों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया ?
A – नरेंद्र मोदी
B – राजसनाथ सिंह
C – एस जयशंकर
D – अमित शाह
Ans:- एस जयशंकर
Q5. निम्न में से किस देश ने प्रथम वर्चुअल ‘क्लाइमेट डायलॉग’ की मेजबानी की ?
A – फ़्रांस
B – जर्मनी
C – न्यूजीलैंड
D – अफगानिस्तान
Ans:- जर्मनी
Please Click:- 20 to 26 April 2020 Weekly Current Affairs In Hindi/20 से 26 अप्रैल 2020 साप्ताहिक करंट अफेयर्स हिंदी में
Q6. अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण का मुख्यालय किस राज्य में स्थित है ?
A – राजस्थान
B – गुजरात
C – दिल्ली
D – महाराष्ट्र
Ans;- गुजरात
01 मई 2020 करेंट अफेयर्स हिन्दी में/01 May 2020 Current Affairs In Hindi
Q7. अमेरिका के राष्ट्रपति ने किसे आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) के लिए नए दूत के रूप में नियुक्त किया है ?
A – सुभाष गर्ग
B – मनीषा सिंह
C – राजेश तोमर
D – सुभांगी शर्मा
Ans:- मनीषा सिंह
Q8. निम्न में से किसके द्वारा चंद्रमा का पहला भूवैज्ञानिक मानचित्र जारी किया गया है?
A – ISA
B – USGS
C – NASA
D – ISRO
Ans:- USGS
Please Click:- 30 April 2020 Current Affairs In English
Q9. अंतर्राष्ट्रीय बजट भागीदारी (आईबीपी) द्वारा आयोजित ‘ओपन बजट सर्वे 2019’ के 7 वें संस्करण के अनुसार बजट पारदर्शिता और जवाबदेही के मामले में भारत 117 देशों में 53 वें स्थान पर है। 1 ________ 2 दक्षिण अफ्रीका 3 स्वीडन
A- न्यूजीलैंड
b- रूस
C- आस्ट्रेलिया
D- डेनमार्क
Ans:- न्यूजीलैंड
01 मई 2020 करेंट अफेयर्स हिन्दी में/01 May 2020 Current Affairs In Hindi
Q10. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता __________ (67 साल) का कैंसर के कारण निधन 30 अप्रैल, 2020 को हो गया है।
A- इरफान खान
B- ऋषि कपूर
C- अमिताभ बच्चन
D- दिलीप कुमार
Ans:- ऋषि कपूर
Q11. वर्ष 2020 के लिए 5 सदस्यीय ब्रिक्स ब्लॉक का अध्यक्ष _________ को बनाया गया है। ब्रिक्स के स्थाई सदस्य ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और साउथ अफ्रीका हैं।
A- न्यूजीलैंड
b- रूस
C- आस्ट्रेलिया
D- डेनमार्क
Ans:- रूस
Please Click:- 20 to 26 April 2020 Weekly Current Affairs In English
Q12. बैंकर ________ को हाल ही में भ्रष्टाचार रोधी निगरानी संस्था केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) में सतर्कता आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।
A- राजीव कुमार
B- नन्दन नीलकणी
C- अमिताभ कांत
D- सुरेश एन पटेल
Ans:- सुरेश एन पटेल
01 मई 2020 करेंट अफेयर्स हिन्दी में/01 May 2020 Current Affairs In Hindi
Q13. ________ राज्य ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट (मनरेगा) योजना के तहत 18 लाख से अधिक अकुशल कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है।
A- उत्तर प्रदेश
B- हरियाणा
C- छत्तीसगढ़
D- झारखण्ड
Ans:- छत्तीसगढ़
Q14. कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) को जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय से हटाकर अब __________ के अंतर्गत किया गया है।
A- गृह मंत्रालय
B- जल शक्ति मंत्रालय
C- विदेश मंत्रालय
D- गैस एवं पैट्रोलियम मंत्रालय
Ans:- जल शक्ति मंत्रालय
Please Click:- GK For All Competitive Exams
Q15. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान __________ के शोधकर्त्ताओं ने भारत में COVID-19 के प्रसार की भविष्यवाणी करने के लिये वेब-आधारित डैशबोर्ड ‘प्रकृति’ (PRediction and Assessment of CoRona Infections and Transmission in India) विकसित किया है।
A- आईआईटी दिल्ली
B- आईआईटी कानपुर
C- आईआईटी हैदराबाद
D- आईआईटी मद्रास
Ans:- आईआईटी दिल्ली
Q16. निम्न आय वर्ग के प्रत्येक परिवार को हर साल पांच लाख तक की नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा के उद्देश्य से गठित आयुष्मान भारत योजना दिवस _________ को मनाया जाता है।
A- 27 अप्रैल
B- 28 अप्रैल
C- 30 अप्रैल
D- 29 अप्रैल
B- 28 अप्रैल
C- 30 अप्रैल
D- 29 अप्रैल
Ans:- 30 अप्रैल
Please Click:- GS For All Competitive Exams
0 comments:
Post a Comment