Current Affairs 4 April 2020 in Hindi - करंट अफेयर्स 4 अप्रैल 2020 हिंदी में

Hindi current affairs
Hindi current affairs

Current Affairs 4 April  2020 in Hindi - करंट अफेयर्स 4 अप्रैल 

2020 हिंदी में



1). हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोविड-19 रोगियों के लिए नेवी द्वारा विकसित मल्टीफील्ड ऑक्सीजन
मैनीफोल्ड खरीदने का निर्णय लिया है?उत्तर – आंध्र प्रदेश
—–> हाल ही में अब प्रदेश सरकार ने कोविड-19 रोगियों के लिए नेवी द्वारा विकसित मल्टीफील्ड ऑक्सीजन मैनीफोल्ड
(MOM) खरीदने का निर्णय लिया है। इस उपकरण को विशाखापट्टनम में नौसेना के कर्मियों ने विकसित किया है।
शुरुआत में नौसेना ने आंध्र प्रदेश को कुछ मल्टीफील्ड ऑक्सीजन मल्टीफील्ड निशुल्क देने की पेशकश
की थी। 
2). डकवर्थ लुईस पद्धति के किस सूत्रधार का हाल ही में निधन हो गया है?उत्तर – टोनी लुईस
—–> क्रिकेट में डकवर्थ-लुईस पद्धति के सूत्रधार टोनी लुईस का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
इन्होंने अपने गणितज्ञ साथी फ्रैंक डकवर्थ के साथ मिलकर वर्ष 1997 में डकवर्थ-लुईस पद्धति का प्रतिपादन किया था।
तथा 1999 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इसे आधिकारिक स्वीकृति दे दी थी। 

3). हाल ही में केंद्र सरकार ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर मनरेगा मजदूरों की आय में औसतन
कितने रुपए की वृद्धि करती है?उत्तर – 20 रुपए
—–> हाल ही में भारत सरकार ने मनरेगा के तहत काम करने वाले श्रमिकों की मजदूरी को 1 अप्रैल 2020 से
संशोधित किया है। जिसमें मनरेगा मजदूरों की आय में 20 रुपए की औसत राष्ट्रीय वृद्धि की गई है।
04 April hindi current affairs 2020


4). हाल ही में सरकार ने कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए किस ऐप की शुरुआत की है?उत्तर – आरोग्य सेतु
—–> सरकार ने कोविड-19 का दृढ़ता से मुकाबला करने के लिए तथा भारत के लोगों को एकजुट करने के
उद्देश्य से एक मोबाइल ऐप की शुरुआत की है। “आरोग्य सेतु” नामक यह ऐप प्रत्येक भारतीय के स्वास्थ्य और
कल्याण के लिए डिजिटल इंडिया से जुड़ा हुआ है यह लोगों को कोरोनावायरस का संक्रमण पकड़ने के
जोखिम का आकलन करने में सक्षम होगा!

Latest Current Affairs 2020

5). हाल ही में सौर कण तूफानों के अध्ययन के लिए नासा ने किस मिशन की शुरुआत की है?उत्तर – SunRISE
—–> हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने SunRISE (Sun Ratio Interformeter Space Experiment) मिशन की शुरुआत की है।
जिसमें सौर कण तूफानों का अध्ययन किया जाएगा !

Hindi current affairs 04 April 2020


6). ऑटिज्म जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?उत्तर – 2 अप्रैल
—–> प्रत्येक वर्ष 2 अप्रैल को विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य
संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों को ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित करना है।
यह एक किस्म का विकासात्मक प्रकार है जिस से संबंधित चिन्ह अभिभावकों को बच्चे के जीवन के शुरुआती
3-4 वर्ष के भीतर पता चल जाते हैं।

7). हाल ही में 1 अप्रैल को भारत तथा किस देश के बीच राजनयिक संबंधों की 70 वीं वर्षगांठ
मनाई गई है?उत्तर – चीन
—–> भारत तथा चीन ने कोरोना महामारी के कारण अपने राजनयिक संबंधों की 70 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए
निर्धारित सभी इवेंट्स को कैंसिल कर दिया है। भारत एशिया का पहला गैर-साम्यवादी देश था जिसने
पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के साथ राजनयिक संबंध स्थापित किए थे।

8). केंद्र सरकार के अनुसार जम्मू कश्मीर में कितने साल से रहने वाले नागरिक डेमिसाइल के हकदार होंगे?उत्तर – 15 साल
—–> हाल ही में केंद्र सरकार के एक अहम फैसले में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में डेमिसाइल लागू
कर दिया है। यानी कि अब प्रदेश में 15 साल से रह रहे नागरिक इस डेमिसाइल के हकदार होंगे।
जिन बच्चों ने 7 वर्ष तक प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाई की है और 10वीं या फिर 12वीं कक्षा की
परीक्षा दी है वह भी इसके हकदार होंगे। 

Current affairs in Hindi 04 April 2020


9). हाल ही में कोविड-19 के लिए भारत की पहली स्वदेशी परीक्षण किट का नाम क्या है, जिसे पुणे में
लॉन्च किया गया है?उत्तर – पैथो डिटेक्ट
—–> पुणे स्थित मायलैब डिस्कवरी की अनुसंधान और विकास टीम ने कोविड-19 रोग के लिए पहली बार भारत
में निर्मित परीक्षण किट तैयार कर ली है। मात्र 6 सप्ताह के रिकॉर्ड समय में इसे विकसित किया गया जिसे
पैथो डिटेक्ट नाम दिया गया है। 

Current affairs in Hindi 04 April 2020


10). भारत सरकार के अनुसार ड्यूटीफ्री आयात प्राधिकरण तथा एक्सपोर्ट प्रमोशन कैपिटल गुड्स जैसी
योजनाओं को कितने साल के लिए बढ़ाया जाएगा?उत्तर – 1 साल
—–> हाल ही में भारत सरकार ने 2021 तक 1 वर्ष के लिए विदेश व्यापार नीति 2015-20 का विस्तार करने
की योजना बनाई है। जिसका उद्देश्य भारत को वैश्विक स्तर पर एक बड़ा हिस्सेदार बनाना है।
और साथ में इसका सबसे बड़ा उद्देश्य 2020 तक 900 बिलियन डॉलर की विदेशी बिक्री करना है
इसे डिजिटल इंडिया प्रोग्राम और मेक इन इंडिया कार्यक्रम के साथ हासिल किया जाएगा।
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment