6 to 12 April 2020 weekly current affairs in Hindi/वीकली करंट अफेयर्स हिंदी में

Weekly hindi current affairs
Weekly current affairs

6 to 12 April 2020 weekly current affairs in Hindi/वीकली करंट अफेयर्स हिंदी में



Q1. हाल ही में जम्मू और कश्मीर, लद्दाख उच्च न्यायालय का स्थायी न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है?

Ans – राजनेश ओसवाल

Q2. विश्व खेल 2022 किस देश में आयोजित किया जाएगा?

Ans – अमेरिका

Q3. एशियाई युवा खेल 2021 निम्न में से किस देश में आयोजित किया जाएगा?

Ans – चीन


Q4. ‘हैक द क्राइसिस इन इंडिया का ऑनलाइन हैकथॉन किस मंत्रालय द्वारा शुरू और समर्थित किया गया है?

Ans – इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय


Q5. ‘कोरोना केयर पॉलिसी’ शुरू करने के लिए ‘फोन पे’ ने किस बीमा कंपनी के साथ साझेदारी की है?

Ans – बजाज आलियांज

Q6. ‘लाइफलाइन उड़ान’ पहल शुरूवात किस मंत्रालय ने की है?

Ans – नागरिक उड्डयन मंत्रालय

Q7. ‘ऑपरेशन संजीवनी के अंतर्गत भारतीय वायु सेना किस देश में आवश्यक दवाओं का परिवहन कर रहा है?

Ans – मालदीव

Q8. मो प्रतिवा” (माय टैलेंट) कार्यक्रम राज्य द्वारा शुरू किया गया  है ?

Ans – ओडिशा

Q9. हाल ही में बीसीजी वैक्सीन का इस्तेमाल किस बीमारी के खिलाफ किया गया है?

Ans – तपेदिक

Q10. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया है ?

Ans – बीएसवी प्रकाश कुमार

6 to 12 April 2020 weekly current affairs in Hindi/वीकली करंट अफेयर्स हिंदी में

Q11.फीफा ने हाल ही में किस देश में होने वाले टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया है?

Ans- भारत

Q12.भारत की किस राज्य सरकार ने घर बैठे लक्षणों की जांच करने के लिए ऑनलाइन पहल शुरु की है?

Ans- महाराष्ट्र सरकार

Q13.निम्न में से महावीर जयंती 2020 कब हैं?

Ans- 6 अप्रैल

Q14.हाल ही में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने COVID-19 की वजह से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनज़र किस पोर्टल में संशोधन किया है?

Ans- ई-नाम

Q15.सरकार ने किस बैंक को हाल ही में पीएम केयर्स फंड में दान की गई राशि को एकत्र करने के लिए नामांकित किया है?

Ans- इंडियन ओवरसीज बैंक

Q16.हाल ही में भारतीय वायु सेना ने ऑपरेशन संजीवनी के तहत किस देश को 6.2 मिलियन टन आवश्यक दवाएं मुहैया करवाई ?

Ans- मालदीव

Q17.सुप्रीम कोर्ट द्वारा 13 जनवरी 2020 को दिये गए आदेश के बाद किस शहर में 14 बड़ी निर्माण परियोजना स्थलों पर एंटी-स्मॉग गन (Anti-smog Gun) उपकरण लगाए गए हैं?

Ans- दिल्ली

Q18.नरेंद्र मोदी सरकार ने किस योजना के तहत 5,125 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं?

Ans- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

Q19.हाल ही में किस देश ने COVID-19 के लिए इंट्रानैजल वैक्सीन विकसित करने की घोषणा की हैं?

Ans- भारत

Q20.ऑस्ट्रेलिया के किस पूर्व टेस्ट स्पिनर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया है?

Ans- स्टीफन ओकीफी


6 to 12 April 2020 weekly current affairs in Hindi/वीकली करंट अफेयर्स हिंदी में

Q21. ‘अंतरात्मा के अंतर्राष्ट्रीय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है  ?

Ans– 5 अप्रैल

Q22. मुफ्त कोविड-19 परीक्षण और उपचार किस योजना के तहत प्रदान किया जाएगा?

Ans  – आयुष्मान भारत योजना

Q23. हाल ही में  ‘चैलेंज कोविड-19 प्रतियोगिता’ किसके द्वारा शुरू की है?

Ans – नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन

Q24. विश्व स्वास्थ्य दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?

Ans– 7 अप्रैल

Q25. किस संगठन द्वारा ” बायो सूट “ विकसित किए गए हैं?

Ans  –डीआरडीओ 

Q26. कोरोना महामारी से निपटने के लिए किस संगठन ने ‘ग्लोबल सॉलिडैरिटी’ का प्रस्ताव अपनाया है?

Ans – संयुक्त राष्ट्र महासभा

Q27. क्रिकेट में प्रसिद्ध डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) विधि निम्न में से किसने तैयार की? 

Ans – टोनी लुईस

Q28. निम्न में किस नौसेना डॉकयार्ड ने ” पोर्टेबल मल्टी-फीड ऑक्सीजन मैनिफोल्ड ” डिजाइन किया है? 

Ans –  विशाखापत्तनम

Q29. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने स्वास्थ्य-कर्मी को परिवहन सेवाएं प्रदान करने हेतु किस कंपनी के साथ हाथ मिलाया है?

Ans – उबर

Q30. हाल ही में जम्मू और कश्मीर के स्थायी निवासी बनने के लिए किसी व्यक्ति की आयु सीमा क्या है?

Ans– 15 वर्ष

6 to 12 April 2020 weekly current affairs in Hindi/वीकली करंट अफेयर्स हिंदी में

* सिविल सेवाओं के अधिकारियों ने कोरोना वायरस महामारी के विरुद्ध सरकारी प्रयासों को अपना समर्थन देने के लिये  जिस नाम से एक विशेष पहल का शुभारंभ किया है- करुना

• भारतीय रेलवे ने देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते प्रकोप के बीच जिस नाम से काफी सस्ता वेंटिलेटर तैयार किया है- जीवन


• वह फिल्म इंडस्ट्री जिसके प्रसिद्ध कॉमेडियन बुलेट प्रकाश का हाल ही में निधन हो गया है- कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री


• वह देश जिसके पूर्व टेस्ट स्पिनर स्टीफन ओकीफी ने अगले घरेलू सत्र के लिये न्यू साउथ वेल्स की अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से हटाये जाने के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया- ऑस्ट्रेलिया

• कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज में चिकित्साकर्मियों के इस्तेमाल में आने वाले निजी सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) की 1.7 लाख किट जिस देश से भारत को हाल ही में मिल गई- चीन

• विदेश मंत्रालय ने रवीश कुमार की जगह 1999 बैच के जिस आईएफएस अधिकारी को मंत्रालय का नया प्रवक्ता बनाया है- अनुराग श्रीवास्तव

• हाल ही में जिस देश में एक बाघिन नादिया में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने देशभर के चिड़ियाघरों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं- अमेरिका

• कैबिनेट ने कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जितने साल के लिए सांसद निधि को स्थगित करने का निर्णय लिया है- दो साल



6 to 12 April 2020 weekly current affairs in Hindi/वीकली करंट अफेयर्स हिंदी में

• जिस देश के पूर्व प्रधानमंत्री महमूद जिबरिल का कोविड-19 से जुड़ी जटिलताओं के चलते हाल ही में निधन हो गया- लीबिया


• केंद्र सरकार ने जिस योजना के तहत कोरोना वायरस का मुफ्त परीक्षण और उपचार प्रदान करने का निर्णय लिया है- आयुष्मान भारत योजना

• हाल ही में केंद्र सरकार ने COVID-19 के मामलों को ट्रैक करने हेतु जिस नाम से एक एप लॉन्च किया है- आरोग्य सेतु


• वह संस्था जिसके मुताबिक, कोरोनावायरस (COVID-19) महामारी के कारण वर्ष 2020 में वैश्विक अर्थव्यवस्था तकरीबन एक प्रतिशत तक कम हो सकती है- संयुक्त राष्ट्र

• हाल ही में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने COVID-19 की वजह से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनज़र जिस पोर्टल में संशोधन किया है- ई-नाम

• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में यूनिसेफ के साथ मिलकर ‘मो प्रतिवा’ कार्यक्रम शुरू किया है- ओडिशा

• हाल ही में जिस दिवंगत खिलाड़ी को अमेरिका में नाइस्मिथ मेमोरियल बास्केटबॉल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया- कोबे ब्रायंट

• फीफा ने हाल ही में जिस देश में होने वाले अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया है-भारत

• वह देश जो एशियाई युवा खेल 2021 की मेजबानी करेगा- चीन

• भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया विश्व कुश्ती चैंपियनशिप की नवीनतम रैंकिंग में जितने स्थान पर बरकरार है-दूसरा


• जिस भाषा के मशहूर संगीतकार एमके अर्जुन का हाल ही में कोची के पल्लुरूथी में स्थित आवास पर निधन हो गया- मलयालम

• सुप्रीम कोर्ट द्वारा 13 जनवरी 2020 को दिये गए आदेश के बाद जिस शहर में 14 बड़ी निर्माण परियोजना स्थलों पर एंटी-स्मॉग गन (Anti-smog Gun) उपकरण लगाए गए हैं- दिल्ली

• पर्यटन मंत्रालय ने हाल ही में भारत के विभिन्न हिस्सों में फंसे विदेशी पर्यटकों की सहायता के लिए जिस पोर्टल का शुभारम्भ किया- स्ट्रैंडेड इन इंडिया

6 to 12 April 2020 weekly current affairs in Hindi/वीकली करंट अफेयर्स हिंदी में



• अर्थ ऑवर (Earth Hour) 2020 का थीम यह है- जलवायु परिवर्तन एवं सतत विकास


• हाल ही में जिस आईआईटी के इंडस्ट्रियल डिज़ाइन सेंटर ने एक पोर्टेबल यूवी सैनिटाइज़र विकसित किया है जो वॉलेट, पर्स एवं अन्य छोटी वस्तुओं को जीवाणुरहित बना सकता है- आईआईटी बॉम्बे

• जिस देश में ‘मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ के शोधकर्त्ताओं द्वारा किये गए एक अध्ययन के अनुसार मानसून के समय में COVID- 19 का प्रभाव कम हो सकता है- अमेरिका

• हाल ही में केंद्र सरकार ने कॉरपोरेट दिवालियापन की कार्यवाई शुरू करने हेतु प्रारंभिक सीमा (Insolvency Threshold) को 1 लाख रुपए से बढ़ाकर जितने करोड़ रुपए करने की घोषणा की है-1 करोड़ रुपए

• हाल ही में शोधकर्त्ताओं ने जिस देश के मिगुशा में पाए गए एक प्राचीन जीवाश्म के विश्लेषण के आधार पर पता लगाया कि मानव हाथों का विकास किस प्रकार हुआ है- कनाडा

• हाल ही में जिस संस्था ने  COVID- 19 के गंभीर रूप से बीमार रोगियों के इलाज के लिये रक्त प्लाज़्मा का उपयोग करने को मंज़ूरी प्रदान की है- US Food and Drug Administration

• इंडिया रेटिंग्स ने 2020-21 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के अनुमान को जितने प्रतिशत तक घटा दिया है-3.6 प्रतिशत

• हाल ही में जिस देश के हास्य अभिनेता केन शिमुरा का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया- जापान


• रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कोरोना वायरस की इस महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर फंड में जितने करोड़ देने की घोषणा की है-500 करोड़ 

6 to 12 April 2020 weekly current affairs in Hindi/वीकली करंट अफेयर्स हिंदी में

• वह राज्य सरकार जिसने देशभर में लॉकडाउन के दौरान आवश्ययक सेवाओं की डिलीवरी में लगे प्रत्येेक व्य्क्ति  को ई-पास जारी करने के लिए एक मोबाइल ऐप PRAGYAAM शुरू किया है- झारखंड

• एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारतीय ढांचागत क्षेत्र के लिए जितने करोड़ डॉलर के निवेश की घोषणा की है- दस करोड़ डॉलर

• कोरोना वायरस के चलते स्थगित हुआ टोक्यो ओलंपिक्स 2020 अब अगले साल जिस तारीख से जिस तारीख के बीच आयोजित कराया जाएगा-23 जुलाई से 08 अगस्त

• वह देश जिसकी वायु सेना ने 30 अप्रैल से अलास्का में आयोजित होने वाले अपने प्रमुख बहुपक्षीय हवाई अभ्यास, रेड फ्लैग (Red Flag) के चरण-1 को रद्द कर दिया है- अमेरिकी वायु सेना

• हाल ही में G- 20 समूह के देशों द्वारा COVID- 19 महामारी से निपटने तथा अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की दिशा में ‘G- 20 वर्चुअल समिट’ का आयोजन जिस देश की अध्यक्षता में किया गया- सऊदी अरब

• हाल ही में भारत और जिस देश ने 15,295 करोड़ रुपये की रेल परियोजना पर हस्ताक्षर किए है- जापान

• केंद्र सरकार द्वारा घोषित राहत पैकेज में महिला स्वयं सहायता समूहों को दीन दयाल राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जितने लाख रुपये तक के जमानत-मुक्त ऋण दिए जाएंगे-20 लाख रुपये

• केंद्र सरकार ने कोविड-19 से निपटने में लगे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए जिस योजना के तहत घोषित बीमा योजना को मंजूरी दे दी है- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

• अमरीकी राष्ट्रकपति डॉनल्डन ट्रंप ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए जितने अरब डॉलर के पैकेज की घोषणा की है-2,000 अरब डॉलर

• हाल ही में जिस देश ने कोरोना वायरस महामारी के मद्दे नजर रक्षा उत्पादन अधिनियम लागू किया है- अमेरिका


• वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय बजट 2020-21 में क्वांटम टेक्नोलॉजी और एप्लिकेशन पर आधारित राष्ट्रीय मिशन के तहत जितने वर्ष के लिये 8,000 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की है- पाँच वर्ष

• हाल ही में जिस शहर में स्थित स्वास्थ्य क्षेत्र की एक निजी कंपनी मायलैब को COVID-19 परीक्षण के लिये टेस्टिंग किट बनाने की मंज़ूरी दे दी गई है- पुणे


• हाल ही में जिस देश ने भारत को भरोसा दिया है कि एलपीजी गैस की सप्लाई में कमी नहीं होगीसऊदी अरब


• राजस्थान दिवस प्रतिवर्ष जिस दिन मनाया जाता है-30 मार्च


• वह राज्य जिसने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए ‘टीम -11’ नामक अंतर-विभागीय समितियों का गठन किया है- उत्तर प्रदेश


6 to 12 April 2020 weekly current affairs in Hindi/वीकली करंट अफेयर्स हिंदी में

Q31. निम्नलिखित में से किस दिन राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है?


Ans:- 11 अप्रैल

Q32. निम्नलिखित में से कौन-सा बॉलीवुड अभिनेता, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हाल ही में शुरू किए ट्विटर अभियान का प्रचार करेगा?

Ans:- अमिताभ बच्चन

Q33. जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म "______________" लॉन्च किया है, जहां ग्राहक डिजिटल रूप से कभी भी, कहीं भी बचत खाता या सावधि जमा खोलने में सक्षम होंगे।

Ans:- DigiGen

Q34. "ऑक्सफोर्ड COVID-19 गवर्मेंट रिस्पांस ट्रैकर" ने भारत की प्रतिक्रिया की दुनिया में कोरोनावायरस से लड़ने में सबसे मजबूत प्रतिक्रिया के रूप में पहचान की है। "ऑक्सफोर्ड COVID-19 गवर्मेंट रिस्पांस ट्रैकर" में भारत का स्कोर कितना है?

Ans:- 100

Q35. जानी-मानी शास्त्रीय संगीत गायिका एवं पद्मश्री अवार्डी का नाम बताइए, जिनका हाल ही में निधन हो गया।

Ans:- शांति हीरानंद चावला

Q36. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और जिम्बाव्वे के पूर्व चयनकर्ता का नाम बताइए, जिनका हाल ही में निधन हो गया।

Ans:- जैकी डू प्रीज़

Q37.  _________________________ ने कोरोनवायरस (COVID-19) को कवर करने वाली दो नई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी शुरू करने के लिए ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के साथ समझौता किया है।

Ans:- Flipkart

please click:- gs for all comptative exams

Q38. हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में निम्नलिखित में से कौन सी टीम शीर्ष स्थान पर है?

Ans:- बेल्जियम

Q39. निम्नलिखित में से किस भारतीय कंपनी ने अमेरिका की कंपनी FluGen और यूनिवर्सिटी ऑफ़ विस्कॉन्सिन मैडिसन के साथ मिलकर COVID -19 के खिलाफ लड़ने के लिए "Coro-Flu" नामक वैक्सीन तैयार करने के लिए समझौता किया है।

Ans:- Bharat Biotech

6 to 12 April 2020 weekly current affairs in Hindi/वीकली करंट अफेयर्स हिंदी में

Q40. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने 11,2020 अप्रैल को समाप्त होने वाले सभी सदस्यों के कार्यकाल और बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) के वर्तमान अंशकालिक (पार्ट-टाइम) अध्यक्ष के कार्यकाल को _______________ आगे बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।

Ans:-  2 वर्ष 

Q41. ” महमूद जिबरिल ” का हाल ही में निधन हो गया , वे किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री थे ?

Ans:- लिबिया


Q42. किस कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को बिस्कुट, क्रोइसैन, घी और डेयरी व्हाइटनर देने के लिए ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफ़ॉर्म डुनजो के साथ साझेदारी की है?

Ans:- ब्रिटानिया


Q43. हाल ही में विदेश मंत्रालय ने किस व्यक्ति को मंत्रालय का नया प्रवक्ता बनाया है?

Ans:- अनुराग श्रीवास्तव


Q44. निम्न में से कौन अपने पुष्ट सरकारी आदेशों के विरुद्ध लघु और मध्यम उद्यमों (SME) को एक करोड़ रुपये तक की आपातकालीन कार्यशील पूंजी प्रदान करेगा?

Ans:- भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक 

Q45. विश्व होम्योपैथी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?

Ans:-10 अप्रैल

Q46. बुलेट प्रकाश का हाल ही में निधन हो गया , वे किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे ?

Ans:- अभिनेता

Q47. हाल ही में स्थगित फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप किस देश में खेला जाना था ?

Ans:- भारत

Q48. हाल ही में मानव संसाधन मंत्रालय के इनोवेशन सेल ने विचारों और नवाचारों को आमंत्रित करने के लिए निम्न में से कौन सी ऑनलाइन चानौती ———– शरू की है ?

Ans:- समाधान

Q49. ब्रह्म कांचिबोटला का हाल ही में निधन हो गया , वे किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे ?

Ans:- पत्रकार

6 to 12 April 2020 weekly current affairs in Hindi/वीकली करंट अफेयर्स हिंदी में

आईक्यूएयर के डेटा के मुताबिक, दुनिया के शीर्ष 20 सबसे प्रदूषित स्थानों में भारत के जितने शहर शामिल हैं-दो

• चीन ने कोरोना वायरस संक्रमण के केंद्र रहे वुहान शहर में जितने दिन बाद लॉकडाउन खत्म किया है-76 दिन

• भारत ने स्टील और एल्युमीनियम उत्पादों के डेरिवेटिव पर आयात शुल्क बढ़ाने पर विश्व व्यापार संगठन के सेफगार्ड मैकेनिज़्म (Safeguard Mechanism) के तहत जिस देश के साथ बातचीत की है-अमेरिका

• केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने COVID-19 एवं भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिये  जिस चैलेंज की शुरुआत की-समाधान

• हाल ही में जिस देश ने 12 सक्रिय फार्मास्यूटिकल संघटक (एपीआई) के निर्यात को अनुमति दी है-भारत


• संयुक्त राष्ट्र के श्रम निकाय के अनुसार कोरोना वायरस संकट के कारण जिस देश में अनौपचारिक क्षेत्र में काम करने वाले लगभग 40 करोड़ लोग गरीबी में फंस सकते हैं- भारत

• विश्व एथलेटिक्स ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर टोक्यो ओलंपिक क्वॉलिफिकेशन अवधि जिस समय तक स्थगित कर दी है- दिसंबर 2020

• सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में जिस राज्य के स्कूलों में 1983 शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशकों (पीटीआई) की नियुक्ति रद्द कर दी है- हरियाणा


• बर्नी सैंडर्स ने जिस देश के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार की रेस के लिए अपना कैंपेन खत्म कर दिया है-अमेरिका

• केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के चलते जितने लाख रुपये तक का लंबित टैक्स रिफंड तत्काल जारी करने को कहा है-5 लाख रुपये

6 to 12 April 2020 weekly current affairs in Hindi/वीकली करंट अफेयर्स हिंदी में

🔶  08 अप्रैल: अंतर्राष्ट्रीय रोमानी दिवस


🔶 ओडिशा में 30 अप्रैल, 2020 तक लॉकडाउन तक बढ़ा


🔶  जॉन राइट ने डर्बीशायर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष की नियुक्ति की


🔶  अनामिका रॉय राश्ट्रवर इफको टोकियो के एमडी और सीईओ नियुक्त

🔶 जेफ बेजोस ने फोर्ब्स की विश्व में शीर्ष अरबपतियों की सूची में शीर्ष पर 

🔶 बिल गेट्स को विश्व में शीर्ष अरबपतियों की फोर्ब्स सूची में 2 वें स्थान पर 


🔶 वारेन बफे ने फोर्ब्स की विश्व में शीर्ष अरबपतियों की सूची में 4 वां स्थान प्राप्त किया

🔶  लैरी एलिसन ने फोर्ब्स की विश्व की शीर्ष अरबपतियों की सूची में 5 वां स्थान प्राप्त किया

🔶 मार्क जुकरबर्ग ने फोर्ब्स की दुनिया में शीर्ष अरबपतियों की सूची में 6 वां स्थान प्राप्त किया

🔶 लैरी पेज को फोर्ब्स की दुनिया में शीर्ष अरबपतियों की सूची में 9 वां स्थान मिला 

🔶  मुकेश अंबानी विश्व में शीर्ष अरबपतियों की फोर्ब्स सूची में 17 वें स्थान पर रहे

🔶  राधाकिशन दमानी ने फोर्ब्स की विश्व में शीर्ष अरबपतियों की सूची में 65 वां स्थान प्राप्त किया

🔶  शिव नादर ने फोर्ब्स की विश्व में शीर्ष अरबपतियों की सूची में 114 वां स्थान प्राप्त किया

🔶 हिंदुजा ब्रदर्स दुनिया में शीर्ष अरबपतियों की फोर्ब्स सूची में 116 वें स्थान पर हैं

🔶  उदय कोटक ने फोर्ब्स की विश्व की शीर्ष अरबपतियों की सूची में 138 वां स्थान प्राप्त किया

🔶 सुनील मित्तल ने विश्व में शीर्ष अरबपतियों की फोर्ब्स सूची में 154 वां स्थान प्राप्त किया

🔶  गौतम अडानी ने विश्व में शीर्ष अरबपतियों की फोर्ब्स सूची में 162 वां स्थान प्राप्त किया


🔶 लक्ष्मी मित्तल विश्व में शीर्ष अरबपतियों की फोर्ब्स सूची में 170 वें स्थान पर रहीं

🔶 2014-16 के दौरान राजस्थान में भारत के 40.59% पर्यावरण से संबंधित अपराधहुए है 

🔶  सार्क विकास कोष COVID-19 परियोजनाओं के लिए 5 मिलियन अमरीकी डालर आवंटित किया 

🔶 पराग राजा को भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया

🔶 मध्य प्रदेश सरकार ने छात्रों के लिए "टॉप पैरेंट" ऐप लॉन्च किया

🔶  पश्चिम बंगाल सरकार ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए "संथान" ऐप लॉन्च किया

🔶 अरुणाचल प्रदेश सरकार ने "COVID CARE" मोबाइल ऐप लॉन्च किया

🔶 पुडुचेरी सरकार ने COVID-19 के लिए "NAADI" मोबाइल ऐप लॉन्च किया

🔶  बेन स्टोक्स ने विस्डेन द्वारा वर्ष के अग्रणी क्रिकेटर का नाम दिया

🔶 वर्ष की अग्रणी महिला क्रिकेटर के रूप में एलिसे पेरी










SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment