2 April 2020 Current Affairs in Hindi - करंट अफेयर्स 2 अप्रैल 2020 हिंदी में
Hindi current affairs |
2 April 2020 Current Affairs in Hindi - करंट अफेयर्स 2 अप्रैल 2020 हिंदी में
हाल ही में शोधकर्त्ताओं ने जिस देश के मिगुशा में पाए गए एक प्राचीन जीवाश्म के विश्लेषण के आधार पर पता लगाया कि मानव हाथों का विकास किस प्रकार हुआ है- कनाडा
• हाल ही में जिस संस्था ने COVID- 19 के गंभीर रूप से बीमार रोगियों के इलाज के लिये रक्त प्लाज़्मा का उपयोग करने को मंज़ूरी प्रदान की है- US Food and Drug Administration
• इंडिया रेटिंग्स ने 2020-21 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के अनुमान को जितने प्रतिशत तक घटा दिया है-3.6 प्रतिशत
जरूर पढ़े: Current affairs March month 2020
• हाल ही में जिस देश के हास्य अभिनेता केन शिमुरा का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया- जापान
• रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कोरोना वायरस की इस महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर फंड में जितने करोड़ देने की घोषणा की है-500 करोड़
2 April 2020 Current Affairs in Hindi
• वह राज्य सरकार जिसने देशभर में लॉकडाउन के दौरान आवश्ययक सेवाओं की डिलीवरी में लगे प्रत्येेक व्य्क्ति को ई-पास जारी करने के लिए एक मोबाइल ऐप PRAGYAAM शुरू किया है- झारखंड
• एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारतीय ढांचागत क्षेत्र के लिए जितने करोड़ डॉलर के निवेश की घोषणा की है- दस करोड़ डॉलर
• कोरोना वायरस के चलते स्थगित हुआ टोक्यो ओलंपिक्स 2020 अब अगले साल जिस तारीख से जिस तारीख के बीच आयोजित कराया जाएगा-23 जुलाई से 08 अगस्त
जरूर पढ़े: Current Affairs in Hindi 01 Apr 2020
• वह देश जिसकी वायु सेना ने 30 अप्रैल से अलास्का में आयोजित होने वाले अपने प्रमुख बहुपक्षीय हवाई अभ्यास, रेड फ्लैग (Red Flag) के चरण-1 को रद्द कर दिया है- अमेरिकी वायु सेना
• हाल ही में G- 20 समूह के देशों द्वारा COVID- 19 महामारी से निपटने तथा अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की दिशा में ‘G- 20 वर्चुअल समिट’ का आयोजन जिस देश की अध्यक्षता में किया गया- सऊदी अरब
2 April 2020 Current Affairs in Hindi - करंट अफेयर्स 2 अप्रैल 2020 हिंदी में
🔶 सुखदेव सिंह झारखंड के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त
🔶 डी एस रावत को भारती इंफ्राटेल के सीईओ और एमडी के रूप में नियुक्त किया गया
🔶 समीर अग्रवाल ने वॉलमार्ट इंडिया के सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला
🔶 आंध्र प्रदेश में "मोबाइल हैंड वाश" सुविधाएं स्थापित
जरूर पढ़े: current affairs in English 01 april 2020
🔶 डॉ हर्षवर्धन ने राष्ट्रीय दूर संचार केंद्र शुरू किया
🔶 महाराष्ट्र के मुख्य सचिव अजॉय मेहता को 3 महीने का एक्सटेंशन मिला
🔶 भारत में विदेशी पर्यटकों के फंसने के लिए सरकार ने भारत में फंसे ’पोर्टल की शुरूआत की
🔶 MCA ने "कंपनी फ्रेश स्टार्ट स्कीम 2020" शुरू की
करंट अफेयर्स 2 अप्रैल 2020 हिंदी में
🔶 फिच भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान वित्त वर्ष २०१२ के लिए 4.6% से 5.4% था
🔶 Ind-Ra ने भारत की GDP फायरकास्ट को वित्त वर्ष 2015 के लिए 5.5% से 3.6% कर दिया
🔶 यूएस ने आगे 60 दिनों के लिए परमाणु प्रतिबंध लगाए गए ईरान को लागू किया
जरूर पढ़े: Current affairs in Hindi 31mar 2020
🔶 PNB ने UBI और OBC के साथ अपने विलय के बाद नए लोगो का खुलासा किया
🔶 वयोवृद्ध जापानी कॉमेडियन केन शिमुरा से दूर
🔶 'IIT बॉम्बे ने विकसित किया मोबाइल ऐप जिसका नाम CORONTINE ’है
🔶 'आईआईटी बॉम्बे ने विकसित किया मोबाइल ऐप का नाम' सुरक्षित '
🔶 जर्मनी के वित्त मंत्री थॉमस शेफर ने आत्महत्या की है
0 comments:
Post a Comment