Hindi Current Affairs |
29 April 2020 Current Affairs In Hindi/करेंट अफेयर्स हिन्दी में
Q1. निम्न में से किसने हाइड्रोजन ईंधन बस और कार परियोजना शुरू की है?
A – NHPC
B – GEL
C – NTPC
D – MPEB
Ans:- NTPC
Q2. कार्यशील पूंजी मांग ऋण एग्री (WCDL-Agri) की विशेष क्रेडिट सुविधा किस बैंक द्वारा शुरू की गई है?
A – भारतीय स्टेट बैंक
B – बैंक ऑफ़ बड़ोदा
C – यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया
D – इंडियन ओवरसीज बैंक
Ans:- इंडियन ओवरसीज बैंक
Q3. निम्न में से किसे भारत में हुआवेई (Huawei) टेलीकॉम का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है ?
A – शेरनवर्न पाल
B – राहुल उपाध्याय
C – डेविड ली
D – ब्रायन शु
Ans:- डेविड ली
Q4. ” कोविड फार्मा ” मोबाइल एप किस राज्य ने लांच किया ?
A – आंध्र प्रदेश
B – दिल्ली
C – मध्यप्रदेश
D – महाराष्ट्र
Ans:- आंध्र प्रदेश
Q5. ‘दसाशील’ जो कैंसर की दवा दसाटिनिब के जेनेरिक संस्करण है , को किस दवा कंपनी ने लांच किया है ?
A – सिप्ला
B – क्लोरोक्विन
C – शिल्पा मेडिकेयर
D – सन फार्मास्यूटिकल्स
Ans:- शिल्पा मेडिकेयर
29 April 2020 Current Affairs In Hindi/करेंट अफेयर्स हिन्दी में
Q6. विश्व बौद्धिक संपदा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 25 अप्रैल
B – 30 अप्रैल
C – 27 अप्रैल
D – 26 अप्रैल
Ans:- 26 अप्रैल
Q7. हाल ही में कौन सा उद्योग भारत में पहली बार शीर्ष निर्यात क्षेत्र बन गया है?
A – समुद्री उद्योग
B – कपड़ा उद्योग
C – दवा उद्योग
D – रसायन और पेट्रोकेमिकल्स
Ans:- रसायन और पेट्रोकेमिकल्स
Q8. ________ के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहरी क्षेत्रों में महिलाओं को घर पर मास्क बनाने हेतु जीवन शक्ति योजना शुरू की, जहां सरकार प्रति मुखौटा 11 रुपये का भुगतान करेगी।
A - मध्य प्रदेश
B - उत्तर प्रदेश
C- हरियाणा
D- पंजाब
Ans:- मध्य प्रदेश
Q9. हाल ही में सऊदी अरब ने कोड़े मारने की सजा को प्रतिबंधित करने के बाद नाबालिगों द्वारा किये गए अपराधों के लिये मृत्युदंड की सजा के प्रावधान को समाप्त कर दिया है। सऊदी अरब की राजधानी _________ है।
A- तेहरान
B- बगदाद
C- रियाद
D- अबुधाबी
Ans:- रियाद
Q10. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी राजनयिक _________ को आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) में अमेरिका का अगला दूत नियुक्त किया है।
A- मनीषा सिंह
B- सुदर्शन बाबु
C- अंशुला काँत
D- गीता गोपीनाथ
Ans:- मनीषा सिंह
29 April 2020 Current Affairs In Hindi/करेंट अफेयर्स हिन्दी में
Q11. असम के मुख्यमंत्री ________ ने हाल ही में COVID-19 महामारी को कवर कर रहे पत्रकारों को 50 लाख रुपये का जीवन बीमा कराने का घोषणा की है।
A- योगी आदित्यनाथ
B- सर्बानंद सोनोवाल
C- नितीश कुमार
D- अशोक गहलोत
Ans:- सर्बानंद सोनोवाल
Q12. हाल ही में टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट रैंकिंग 2020 में _________ को 89 देशों और क्षेत्रों के 766 से अधिक विश्वविद्यालयों में 57 वें स्थान पर रखा गया है।
A- आईआईटी-मद्रास
B- आईआईटी-कानपुर
C- आईआईटी-दिल्ली
D- आईआईटी-खड़गपुर
Ans:- आईआईटी-खड़गपुर
Q13. COVID-19 के आर्थिक प्रभाव को कम करने के लिए, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ________ के लिए 50,000 करोड़ रुपये की विशेष नकद सुविधा की घोषणा की है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास हैं।
A- म्यूचुअल फंड्स
B- बीमा सेक्टर
C- बैंकिग सेक्टर
D- औद्योगिक सेक्टर
Ans:- म्यूचुअल फंड्स
Please Click:- 28 April 2020 Current Affairs In English
Q14. दुर्घटनाओं और बीमारियों को रोकने के लिए काम पर सुरक्षा और स्वास्थ्य कार्य के लिए विश्व दिवस ________ को मनाया जाता है। 2020 की थीम: ‘महामारी को रोकें: काम पर सुरक्षा और स्वास्थ्य जीवन को बचा सकते हैं।’
A- 25 अप्रैल
B- 26 अप्रैल
C- 27 अप्रैल
D- 28 अप्रैल
Ans:- 28 अप्रैल
Q15. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भ्रष्टाचार के आरोप में बल्लेबाज़ _________ को क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खेलने पर 3 साल का प्रतिबंध लगा दिया है।
A- उमर अकमल
B- कामरान अकमल
C- शोयेब मलिक
D- इमरान नजीर
Ans:- उमर अकमल
Please Click:- GK For all competitve exams
Please Click:- GS For All Competitive Exams
0 comments:
Post a Comment