Current Affairs in Hindi 05 April 2020/करंट अफेयर्स 5 अप्रैल 2020

Hindi current affairs
Hindi current affairs 2020

Current Affairs in Hindi 05 April 2020/करंट अफेयर्स 5 अप्रैल 2020

1.जेसन जॉन स्टेंकी की जगह किसे वार्नर मीडिया का नया सीईओ नियुक्त किया गया है?
A- जॉन मेंसों
B- जॉन सिन्हान
C- जेसन किलर
D- जेम्स कैमरून
Ans- जेसन किलर
व्याख्या;- जेसन जॉन स्टेंकी की जगह अमेरिकन टीवी नेटवर्क हुलु के सीईओ रहे जेसन किलर को वार्नर मीडिया का नया सीईओ नियुक्त किया गया है. वे मई में कार्यभार संभालेंगे. साथ ही वार्नर मीडिया जल्द ही अपनी नई स्ट्रीमिंग सर्विस एचबीओ मैक्स लॉन्च करने वाली है।
Please click:- English current affairs 04 Apr 2020
2.निम्न में से राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता हैं?
A- 1 मार्च
B- 2 मार्च
C- 3 मार्च
D- 4 मार्च
Ans- 4 मार्च
व्याख्या;- भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) 4 मार्च को हर साल मनाया जाता हैं। इसका मुख्य उद्देश भारत में लोगों की वित्तीय नुकसान, जीवन और स्वास्थ्य समस्याओं के उनको निकालने के लिए मनाया जाता हैं।
Please click:- Hindi current affairs 04 Apr 2020
3.हॉकी में दुनिया के 67 खिलाड़ी में 100 से अधिक गोल करने वाले सूची में कौन पहले स्थान पर है?
A- सोहेल अब्बास
B- राशिद जूनियर
C- फिएकी बोएहॉर्स्ट
D- लिट्जेंंस
Ans- सोहेल अब्बास
व्याख्या;- हॉकी में दुनिया के 67 खिलाड़ी में 100 से अधिक गोल करने वाले सूची में पहले स्थान पर पाकिस्तान के सोहेल अब्बास है जिन्होंने 346 गोल किये है. इस सूची में भारत के चार पुरुष, एक महिला खिलाड़ी का नाम है. सबसे पहले 100 गोल करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के राशिद जूनियर के नाम है।
4.हाल ही में भारत करकार ने COVID-19 को ट्रक करने के लिए किस ऐप को लॉन्च किया हैं?
A- कोरोना केयर
B- कोरोना वॉच
C- आरोग्य सेतु
D- इनमे से कोई नहीं
Ans- आरोग्य सेतु
व्याख्या;- हाल ही में भारत सरकार ने भारत में COVID-19 महामारी को ट्रक करने के लिए आरोग्य सेतु ऐप को लॉन्च किया हैं। यह ऐप भारत सरकार ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोधोगिकी मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया हैं।
Please click:- Current affairs in English 03 April 2020
5.निम्न में से किस आईआईटी संस्थान ने साइबर सिक्‍योर‍िटी कोर्स की वीकएंड पर ऑनलाइन क्‍लासेज शुरु की है?
A- आईआईटी दिल्ली
B- आईआईटी मुंबई
C- आईआईटी कोलकाता
D- आईआईटी मद्रास
Ans- आईआईटी मद्रास
व्याख्या;- इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास ने हाल ही में साइबर सिक्‍योर‍िटी कोर्स लांच करते हुए वीकएंड पर ऑनलाइन क्‍लासेज शुरु की है. यह सर्टिफाइड साइबर वॉरियर्स (सीसीडब्ल्यू) 3.0′ नामक यह कोर्स 120 घंटे का होगा।

Current Affairs in Hindi 05 April 2020

6.हाल ही में किसे NTPC ने अपने नए HR निर्देशक के रूप में नियुक्त किया हैं?
A- सतीश कुमार गुप्ता
B- क्रष्ण मोहन प्रसाद
C- मिर्ज़ा वहीद
D- दिलीप कुमार पटेल
Ans- दिलीप कुमार पटेल
व्याख्या;- हाल ही में NTPC (National Thermal Power Corporation Ltd) ने दिलीप कुमार पटेल को नए HR निर्देशक के रूप में नियुक्त किया हैं। उन्होने अपना कार्यभार 1 अप्रैल के सँभाला हैं। इससे पूर्व दिलीप कुमार पटेल ने 12 वर्षो तक NSPCL भिलाई, टांडा और पानीपत जैसी जगहों में NTPC की शाखाओं पर HR के पद में कार्यरत रहे हैं। NTPC की स्थापना 7 नवम्बर 1975 में हुई तथा इसका मुख्यालय नई दिल्ली मेन स्थित हैं। इसके मौजूदा MD गुरदीप सिंह हैं।
Please click:- Current affairs in Hindi 03 April 2020
7.निम्न में से किस क्रिकेट टीम के 34 वर्षीय बल्लेबाज डेनियल फ्लिन ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
A- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
B- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
C- पाकिस्तान क्रिकेट टीम
D- इंग्लैंड क्रिकेट टीम
Ans- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
व्याख्या;- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के 34 वर्षीय बल्लेबाज डेनियल फ्लिन ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. 16 वर्ष के क्रिकेट कैरिएर में उन्होंने 24 टेस्ट, 20 वनडे और 5 टी 20 मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है।
8.हाल ही में किसे गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दुनिया का सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति घोषित किया गया?
A- मीना कितागवा
B- मारिया कोनोनोविच
C- जेने बॉट
D- बॉब वेटन
Ans- बॉब वेटन
व्याख्या;- हाल ही में बॉब वेटन को गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दुनिया का सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति घोषित किया गया। उनकी उम्र 30 मार्च 2020 तक, 112 साल 1 दिन हैं।
9.हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार ने पहली से कौन सी कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने की घोषणा की है?
A- पांचवी
B- सातवी
C- आठवी
D- बारहवी
Ans- आठवी
व्याख्या;- कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार की वजह से हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार ने पहली से आठवी कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने की घोषणा की है. साथ ही कर्नाटक सरकार ने भी सातवीं और आठवीं कक्षा के स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रमोट करने की घोषणा की है. और दिल्ली सरकार, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में भी 8वीं तक के बच्चों को प्रमोट करने की घोषणा की गयी है।
10.हाल ही में किस राज्य सरकार ने पेंशन सुविधा नागरिकों के घर तक पहुँचाने का सुविधा सुरू की हैं?
A- उत्तर प्रदेश
B- पंजाब
C- हरियाणा
D- आंध्रा प्रदेश
Ans- आंध्रा प्रदेश
व्याख्या;- हाल ही मेन आंध्रा प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगमोहन रेड्डी ने राज्य के 58,44,240 लाभार्थियों को पेंशन उनके घर तक पहुँचने की घोषणा की हैं।
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment