Hindi current affairs 2020 |
13 April 2020 Current Affairs in Hindi/करंट अफेयर्स हिंदी में
Q1. हाल ही में किस बैंक के लिए महाबलेश्वर एम एस को पुनः तीन साल के लिए MD & CEO नियुक्त किया गया ?
A. SBI
B. PNB
C. इंडियन बैंक
D. कर्नाटक बैंक
Ans. कर्नाटक बैंक
Please click:- 12 April 2020 current affairs in Hindi/ हिंदी करेंट अफेयर्स
Q2. हाल ही में आये रिपोर्ट के अनुसार कौनसा देश हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
A. USA
B. India
C. Austrelia
D. France
Ans. India
13 April 2020 Current Affairs in Hindi/करंट अफेयर्स हिंदी में
Q3. हाल ही में Rifat Chadirij का Coronavirus के कारन निधन हो गया है, इन्हे Father of Mordern Iraq भी कहा जाता था, इनका देहांत किस देश में हुआ ?
A. USA
B. Italy
C. UK
D. Span
Ans. UK
please click:- 11 April 2020 in Hindi Current Affairs - करंट अफेयर्स 11 अप्रैल 2020 हिंदी में
Q4. हाल ही में किस बीमा कंपनी ने COVID - 19 महामारी के कारण पॉलिसी धारको को प्रीमियम जमा करने के लिए 30 दिन की मौहोलत दी है ?
A. HDFC Standard Life Insurence
B. SBI Life Insurence
C. Max Life Insurence
D. LIC
Ans. LIC
13 April 2020 Current Affairs in Hindi/करंट अफेयर्स हिंदी में
Q5. World Health Organization (WHO) की स्थापना कब हु थी ?
A. 10 अप्रैल 1948
B. 7 अप्रैल 1948
C. 9 अप्रैल 1948
D. 12 अप्रैल 1948
Ans. 7 अप्रैल 1948
please click:- 12 april 2020 current affairs in english
Q6. हाल ही में NASSCOM ने प्रवीण राव को अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है, प्रवीण राव किस कंपनी के COO है ?
A. Infosys
B. Wipro
C. Reliance
D. Accenture
Ans. Infosys
13 April 2020 Current Affairs in Hindi/करंट अफेयर्स हिंदी में
Q7.” भारत पढ़े ऑनलाइन अभियान “ किस मंत्रालय ने शुरू किया है?
A – सूचना और प्रसारण मंत्रालय
B – सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
C – रेल मंत्रालय
D – मानव संसाधन विकास मंत्रालय
Ans. मानव संसाधन विकास मंत्रालय
please click:- Gk for all comtative exams
Q8. इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस के नव नियुक्त एमडी और सीईओ का नाम बताइये ?
A – आर बी त्रिपाठी
B – अनामिका रॉय राष्ट्रवार
C – सत्येंद्र राज
D – एस आर वर्मा
Ans. अनामिका रॉय राष्ट्रवार
13 April 2020 Current Affairs in Hindi/करंट अफेयर्स हिंदी में
Q9. निम्न में से किसने एमएसएमई के लिए “सेफ प्लस” आपातकालीन ऋण लॉन्च किया है?
A – सिडबी
B – विश्व बैंक
C – नासा
D – आईसीआईसीआई
Ans. सिडबी
please click:- GS for all comptative exams
Q.10. कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में HUL ने किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन के साथ भागीदारी की है?
A – NASA
B – UNICEF
C – WTO
D – WHO
Ans. UNICEF
13 April 2020 Current Affairs in Hindi/करंट अफेयर्स हिंदी में
Q11. ” आर्ट ऑफ हर डील: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ मेलानिया ट्रम्प” के लेखक का नाम बताइये ?
A – डोनाल्ड ट्रम्प
B – मैरी जॉर्डन
C – जॉर्ज सॉन्डर्स
D – सत्यजीत रे
Ans. मैरी जॉर्डन
Q12. सीआरपीएफ शौर्य दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 5 अप्रैल
B – 12 अप्रैल
C – 9 अप्रैल
D – 10 अप्रैल
Ans. 9 अप्रैल
13 April 2020 Current Affairs in Hindi/करंट अफेयर्स हिंदी में
Q13. निम्न में से किसके द्वारा नवाचार चरक विकसित किया गया है ?
A – इसरो
B – नासा
C – भारतीय रेल
D – आईआईटी दिल्ली
Ans. भारतीय रेल
Q14. 2019 में किस देश में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय पेटेंट के लिए आवेदन किया गया है ?
A – भारत
B – चीन
C – अफगानिस्तान
D – अमेरिका
Ans. चीन
Q15. ” पहला वॉक श्रू मास सेनिटाइजेशन टनल “ किस स्टेशन ने स्थापित किया है?
A – अहमदाबाद रेलवे स्टेशन
B – हबीबगंज रेलवे स्टेशन
C – मुंबई रेलवे स्टेशन
D – पठानकोट रेलवे स्टेशन
Ans. अहमदाबाद रेलवे स्टेशन
0 comments:
Post a Comment