Hindi Current Affairs |
28 April 2020 Current Affairs In Hindi/करेंट अफेयर्स हिन्दी में
Q1. ________ 100 प्रतिशत (3760 मेगावाट) का प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) प्राप्त करने वाला देश का सबसे बड़ा बिजली संयंत्र बन गया है।
A- एनटीपीसी विंध्याचल
B- एनटीपीसी कोरबा
C- एनटीपीसी दादरी
D- एनटीपीसी टांडा
Ans:- एनटीपीसी विंध्याचल
Q2. COVID-19 महामारी के कारण विश्व भर की सेनाओं को एक साथ सहभागिता करने हेतु _________ में होने वाले बहुपक्षीय हवाई युद्धाभ्यास ‘पिच ब्लैक 2020’ को रद्द कर दिया गया है।
A- भारत
B- ऑस्ट्रेलिया
C- यू. एस. ए.
D- यू. के.
Ans:- ऑस्ट्रेलिया
Q3. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट “ट्रेंड्स इन वर्ल्ड मिलिट्री एक्सपेंडेचर, 2019” के अनुसार ________, अमेरिका और चीन के बाद दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा सैन्य खर्च करने वाला देश बन गया है।
A- भारत
B- ऑस्ट्रेलिया
C- यू. एस. ए.
D- यू. के.
Ans:- भारत
Q4. ________ राज्य के मुख्यमंत्री येदुगुरी जगनमोहन रेड्डी ने खांसी, सर्दी और बुखार के लिए ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) दवाएं खरीदने वाले लोगों को ट्रैक करने के लिए एक मोबाइल ऐप ‘कोविद फार्मा’ लॉन्च किया है।
A- उत्तर प्रदेश
B- हरियाणा
C- आंध्र प्रदेश
D- तेलंगाना
Ans:- आंध्र प्रदेश
28 April 2020 Current Affairs In Hindi/करेंट अफेयर्स हिन्दी में
Q5. नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) ने नई दिल्ली और लेह में दस हाइड्रोजन ईंधन सेल-आधारित बसों और 10 समान इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया है। NTPC के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक _______ हैं।
A- संजय कोठारी
B- अश्वनी लोहानी
C- सतीश रेड्डी
D- गुरदीप सिंह
Ans:- गुरदीप सिंह
Q6. ________ में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी COVID -19 महामारी के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी शुरू करने वाला पहला सरकारी अस्पताल बन गया है।
A- उत्तर प्रदेश
B- हरियाणा
C- आंध्र प्रदेश
D- तेलंगाना
Ans:- उत्तर प्रदेश
Q7. विश्व पशु चिकित्सा दिवस 2020 की थीम "पशु और मानव स्वास्थ्य में सुधार के लिए पर्यावरण संरक्षण" है। किस दिन मनाया गया?
A- 21 अप्रैल
B- 22 अप्रैल
C- 24 अप्रैल
D- 25 अप्रैल
Ans:- 25 अप्रैल
Q8. बौद्धिक संपदा अधिकार पेटेंट, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल _________ को विश्व बौद्धिक संपदा दिवस मनाया जाता है। विश्व बौद्धिक संपदा दिवस 2020 का विषय “इनोवेट फॉर ए ग्रीन फ्यूचर” है।
A- 26 अप्रैल
B- 23 अप्रैल
C- 24 अप्रैल
D- 25 अप्रैल
Ans:- 26 अप्रैल
28 April 2020 Current Affairs In Hindi/करेंट अफेयर्स हिन्दी में
Q9. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के पूर्व सचिव _________ को हाल ही में राष्ट्रपति भवन में केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC) के रूप में नियुक्त किया गया है।
A- संजय कोठारी
B- अश्वनी लोहानी
C- सतीश रेड्डी
D- गुरदीप सिंह
Ans:- संजय कोठारी
Q10. किस राज्य सरकार ने दवाओं की होम डिलीवरी देने के लिए "धनवन्तरी" योजना शुरू की है?
A- उत्तर प्रदेश
B- हरियाणा
C- असम
D- तेलंगाना
Ans:- असम
Please Click:- 26 April 2020 Current Affairs In English
Q11. सम्पर्क दीदी ऐप किस राज्य में लाँच किया गया है?
A- उत्तर प्रदेश
B- हरियाणा
C- आंध्र प्रदेश
D- उत्तराखण्ड
Ans:- उत्तराखण्ड
Q12. निम्नलिखित में से किसे भारत की आर्थिक सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है
A- अमित खरे
B- तरुण बजाज
C- रवी मित्तल
D- अनीता करवाल
Ans:- तरुण बजाज
Please click:- GK For All Competitive Exams
Please Click:- GS For All Competitive Exams
0 comments:
Post a Comment