hindi current affairs |
14 April 2020 Current affairs in hindi/करंट अफेयर्स हिंदी में
Q1. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2020 में रोज़गार दर कितने प्रतिशत के साथ सबसे निचले स्तर पर आ गई थी?
A.18.2 प्रतिशत
B.38.2 प्रतिशत
C.8.2 प्रतिशत
D.28.2 प्रतिशत
Ans:- 38.2 प्रतिशत
Q2. हाल ही में किस देश में आयोजित G-20 देशों की वर्चुअल बैठक में प्रमुख पेट्रोलियम उत्पादक देशों ने खनिज तेल की गिरती कीमतों को नियंत्रित करने के लिये आपसी सहमति से अपने दैनिक तेल उत्पादन में कटौती करने का फैसला किया है?
A.चीन
B.रूस
C.सऊदी अरब
D.जापान
Q3.हाल ही में एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष ने COVID- 19 महामारी के प्रति अनुक्रिया के लिये भारत को कितने बिलियन डॉलर की आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया है?A.1.2 बिलियन डॉलरB.3.2 बिलियन डॉलर C.2.9 बिलियन डॉलर D.2.2 बिलियन डॉलर Ans:- 2.2 बिलियन डॉलर Q4.रियल एस्टेट डेवलपर्स के उद्योग निकाय नरेडको और उद्योग संघ एसोचैम ने भारत सरकार से भारतीय उद्योगों के लिये कितने बिलियन डॉलर का राहत पैकेज देने का आग्रह किया है?A.200 बिलियन डॉलर B.300 बिलियन डॉलर C.400 बिलियन डॉलर D.500 बिलियन डॉलर Ans:- 200 बिलियन डॉलर 14 April 2020 Current affairs in hindi/करंट अफेयर्स हिंदी मेंQ5. 'द कैट' नाम से मशहूर किस देश के पूर्व गोल्कीपर पीटर बोनेटी का 78 वर्श की आयू में निधन हो गया है?A.ऑस्ट्रेलियाB.इंग्लैंड C.जापान D.चीन Ans:- इंग्लैंड Q6. हाल ही में मोटरस्पोर्ट के किस दिग्गज ब्रिटिश चालक का लंबी बीमारी के बाद 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया?A.स्टर्लिंग मॉसB.लुईस हैमिल्टन C.एर्टन सेना D.सेबेस्टियन वेटेल Ans:- स्टर्लिंग मॉस Please Click:- 12 April 2020 current affairs in Hindi/ हिंदी करेंट अफेयर्स Q7. हाल ही में प्रसार भारती ने पुराने टीवी प्रोग्राम दिखाने के लिए कौन सा नया चैनल लॉन्च किया है
A- डीडी पुराण
B- डीडी रेट्रो
C- डीडी प्राचीन
D- इनमें से कोई नहीं
Ans:- डीडी रेट्रो
Q8. हाल ही में किसने वेब पोर्टल YUKTI का शुभारंभ किया है
A- नीति आयोग
B- कृषि मंत्रालय
C- MHRD
D-इनमें से कोई नहीं
Ans:- MHRD
14 April 2020 Current affairs in hindi/करंट अफेयर्स हिंदी मेंQ9. हाल ही में भारत के किस शहर में कोविड-19 होम डिलीवरी हेल्पलाइन शुरू की गई है
A- मुंबई
B- नई दिल्ली
C- बेंगलुरु
D-इनमें से कोई नहीं
Ans:- बेंगलुरु
Q10. हाल ही में किस राज्य सरकार ने जरूरतमंदों की मदद के लिए फूड बैंक पहल की शुरुआत की है
A- मणिपुर
B- केरल
C- आंध्र प्रदेश
D-इनमें से कोई नहीं
Ans:- मणिपुर
Please Click:- 13 April 2020 Current Affairs In Engilish
Q11. हाल ही में किस देश के पूर्व गोलकीपर पीटर बोनेटी का निधन हो गया
A- जापान
B- अमेरिका
C- इंग्लैंड
D-इनमें से कोई नहीं
Ans:- इंग्लैंड
Q12. हाल ही में आईएमएफ के बाहरी सलाहकार समूह में किसे शामिल किया गया है
A- रघुराम राजन
B- शशिकांत दास
C- उर्जित पटेल
D-इनमें से कोई नहीं
Ans:- रघुराम राजन
14 April 2020 Current affairs in hindi/करंट अफेयर्स हिंदी मेंQ13. हाल ही में सैनिटाइजर टनल स्थापित करने वाला पहला रेलवे स्टेशन कौन बना है
A- वाराणसी
B- अहमदाबाद
C- गोरखपुर
D-इनमें से कोई नहीं
Ans:- अहमदाबाद
Q14. हाल ही में G-20 ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में किस देश को ऊर्जा खपत का प्रमुख केंद्र घोषित किया गया है
A- चीन
B- अमेरिका
C- भारत
D-इनमें से कोई नहीं
Ans:- भारत
Please Click:- 12 april 2020 current affairs in english
Q15. हाल ही में महाबलेश्वर एमएस को किस बैंक का नया एमडी एंड सीईओ नियुक्त किया गया हैA- जन स्मॉल फाइनेंस बैंकB- कर्नाटक बैंकC- धनलक्ष्मी बैंक D-इनमें से कोई नहीं
Ans:- कर्नाटक बैंक
Q16. हाल ही में टीम ग्रुप टेलर का निधन हुआ है वह कौन थे
A- लेखक
B- कॉमेडियन
C- अभिनेता
D-इनमें से कोई नहीं
Ans:- कॉमेडियन
14 April 2020 Current affairs in hindi/करंट अफेयर्स हिंदी मेंQ17. हाल ही में कोरोनावायरस के कारण युवाओं ने वैश्विक अर्थव्यवस्था कितने प्रतिशत कम होने का अनुमान लगाया है
A- 1.4%
B- 1.3%
C- 01%
D-इनमें से कोई नहीं
Ans:- 01%
Q18. हाल ही में किस राज्य के बागवानी विभाग ने हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया है
A- हिमाचल प्रदेश
B- जम्मू कश्मीर
C- अरुणाचल प्रदेश
D-इनमें से कोई नहीं
Ans:- जम्मू कश्मीर
Please Click:- GK for all compatative exams
Q19. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, कोरोना महामारी की वजह से वर्ष 2020 में वैश्विक अर्थव्यवस्था कितने प्रतिशत कम हो सकती है?
A – 5%
B – 3%
C – 1%
D – 10%
Ans:- 1%
Q20.नासा का कौन सा मिशन “सक्सेसफुल फेलियर” के रूप में जाना जाता है?
A – अपोलो 13
B – इण्डिया-अपोलो 10
C – अपोलो 12
D – अपोलो 11
Ans:- अपोलो 13
please click:- GS for all compatative exams
|
0 comments:
Post a Comment