12 April 2020 current affairs in Hindi/ हिंदी करेंट अफेयर्स

Current affairs in Hindi
Hindi current affairs

12 April 2020 current affairs in Hindi/ हिंदी करेंट अफेयर्स 


Q1. निम्नलिखित में से किस दिन राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है?
(a) 7 अप्रैल
(b) 8 अप्रैल
(c) 9 अप्रैल
(d) 10 अप्रैल
(e) 11 अप्रैल
Ans:- 11 अप्रैल

Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा बॉलीवुड अभिनेता, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हाल ही में शुरू किए ट्विटर अभियान का प्रचार करेगा?
(a) आमिर खान
(b) सलमान खान
(c) अक्षय कुमार
(d) अमिताभ बच्चन
(e) शाहरुख खान
Ans:- अमिताभ बच्चन

12 April 2020 current affairs in Hindi/ हिंदी करेंट अफेयर्स

Q3. जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म "______________" लॉन्च किया है, जहां ग्राहक डिजिटल रूप से कभी भी, कहीं भी बचत खाता या सावधि जमा खोलने में सक्षम होंगे।
(a) DigiBank
(b) DigiJana
(c) DigiGen 
(d) DigiLock
(e) DigiAccount
Ans:- DigiGen

Q4. "ऑक्सफोर्ड COVID-19 गवर्मेंट रिस्पांस ट्रैकर" ने भारत की प्रतिक्रिया की दुनिया में कोरोनावायरस से लड़ने में सबसे मजबूत प्रतिक्रिया के रूप में पहचान की है। "ऑक्सफोर्ड COVID-19 गवर्मेंट रिस्पांस ट्रैकर" में भारत का स्कोर कितना है?
(a) 150
(b) 100 
(c) 90
(d) 80 
(e) 70
Ans:- 100

12 April 2020 current affairs in Hindi/ हिंदी करेंट अफेयर्स

Q5. जानी-मानी शास्त्रीय संगीत गायिका एवं पद्मश्री अवार्डी का नाम बताइए, जिनका हाल ही में निधन हो गया।
(a) शांति हीरानंद चावला
(b) पंडित जसराज
(c) भीमसेन जोशी
(d) कुमार गंधर्व
(e) केसरबाई केरकर
Ans:- शांति हीरानंद चावला

Q6. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और जिम्बाव्वे के पूर्व चयनकर्ता का नाम बताइए, जिनका हाल ही में निधन हो गया।
(a) डेविड ह्यूटन
(b) हेनरी ओलंगा
(c) नील जॉनसन
(d) डंकन फ्लेचर
(e) जैकी डू प्रीज़
Ans:- जैकी डू प्रीज़

12 April 2020 current affairs in Hindi/ हिंदी करेंट अफेयर्स

Q7.  _________________________ ने कोरोनवायरस (COVID-19) को कवर करने वाली दो नई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी शुरू करने के लिए ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के साथ समझौता किया है।
(a) Snapdeal
(b) Alibaba
(c) Amazon
(d) Flipkart  
(e) Paytm
Ans:- Flipkart

please click:- gs for all comptative exams

Q8. हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में निम्नलिखित में से कौन सी टीम शीर्ष स्थान पर है?
(a) चीन
(b) फ्रांस
(c) बेल्जियम
(d) ब्राजील
(e) अर्जेंटीना
Ans:- बेल्जियम

12 April 2020 current affairs in Hindi/ हिंदी करेंट अफेयर्स


Q9. निम्नलिखित में से किस भारतीय कंपनी ने अमेरिका की कंपनी FluGen और यूनिवर्सिटी ऑफ़ विस्कॉन्सिन मैडिसन के साथ मिलकर COVID -19 के खिलाफ लड़ने के लिए "Coro-Flu" नामक वैक्सीन तैयार करने के लिए समझौता किया है।
(a) Panacea Biotech
(b) Bharat Biotech 
(c) Bharat Serums and Vaccines Limited
(d) Novozymes
(e) Serum Institute of India
Ans:- Bharat Biotech

Q10. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने 11,2020 अप्रैल को समाप्त होने वाले सभी सदस्यों के कार्यकाल और बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) के वर्तमान अंशकालिक (पार्ट-टाइम) अध्यक्ष के कार्यकाल को _______________ आगे बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।
(a) 2 वर्ष
(b) 1 वर्ष
(c) 3 वर्ष
(d) 6 महीने
(e) 4 वर्ष
Ans:-  2 वर्ष
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment