Current Affairs 22 March 2020 in Hindi - करंट अफेयर्स 22 मार्च 2020 हिंदी में

Current Affairs 22 March 2020 in Hindi - करंट अफेयर्स 22 मार्च

 2020 हिंदी में 


संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों के बीच एकजुटता को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ जिस देश ने मार्च 2020 के लिये संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष पद ग्रहण किया- चीन

• अंतरराष्ट्रीय उर्जा एजेंसी के अनुसार बिजली का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश यह है- भारत

• एचआईएल (इंडिया) ने हाल ही में जिस बैंक के साथ ‘ग्राहक भुगतान पोर्टल’ लॉन्च किया है- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

• विश्व प्रसन्नता दिवस जिस दिन मनाया जाता है-20 मार्च

• विश्व प्रसन्नता दिवस रिपोर्ट 2020 में फ़िनलैंड का स्थान टॉप 1 और भारत का स्थान 144 वां है 

भारत के जिस पड़ोसी देश में 20 मार्च 2020 को 5.9 तीव्रता का भूकंप आया है- तिब्बत

• सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में संविधान के जिस अनुच्छेद का उपयोग करते हुए मणिपुर के एक मंत्री को राज्य मंत्रिमंडल से हटा दिया है- अनुच्छेद 142

• भारत और इजरायल द्वारा 16,479 LMG मशीन गन्स की खरीद के लिए जितने रुपये में रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए गये हैं-880 करोड़ रुपये

• नये उद्यमियों के लिए सिडबी द्वारा जिस नाम से एक विशेष रेलगाड़ी आरंभ की गई है- स्वावलंबन एक्सप्रेस

• जिस देश में 2020 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक को आयोजित करने की योजना है- जापान

• आरबीआई ने ओपन मार्केट ऑपरेशन के माध्यम से सरकारी प्रतिभूतियों को खरीदकर बैंकिंग प्रणाली की तरलता को बढ़ाने के लिये जितने करोड़ रुपए देने का निर्णय लिया है-10,000 करोड़ रुपए

• प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने COVID-19 से लड़ने के लिए विचार और सुझाव मे भारत में 'जनता कर्फ्यू' किस दिन लगाने की अपील की है - 22 मार्च 2020

Current Affairs 22 March 2020 in Hindi 

🔶 20 मार्च: विश्व गौरैया दिवस

🔶 20 मार्च: विश्व कथा दिवस

🔶 20 मार्च: अंतर्राष्ट्रीय खुशी का दिन

🔶 21 मार्च: वनों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस

🔶 21 मार्च: विश्व कविता दिवस

  21 मार्च: नस्लीय भेदभाव के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिन
21 मार्च: विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस

🔶 थीम 2020: "वी डिसाइड"

🔶 कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा दिया

🔶 सरकार ने MyGov कोरोना हेल्पडेस्क को व्हाट्सएप पर लॉन्च किया

🔶 भूषण धर्माधिकारी ने बॉम्बे HC के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

🔶  पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान पी के बनर्जी का निधन

🔶 'स्टैंड अप इंडिया योजना' के तहत महिलाओं को 20,466.94 करोड़ रुपये का ऋण

🔶  उद्यमियों के लिए 5 जून को स्वावलंबन एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करेगी 



SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment