Current Affairs 27 March 2020 in Hindi (करंट अफेयर्स 27 मार्च 2020 हिंदी में)

hindi current affairs 2020
hindi current affairs 2020

Current Affairs 27 March 2020 in Hindi (करंट अफेयर्स 27 मार्च 2020 हिंदी में)



• हाल ही में भारत के जिस राज्य में कैरिसा कैरेंडस (Carissa Carandas) की एक अन्य प्रजाति कैरिसा कोपिली (Carissa kopilii) का पता लगाया गया है- असम

• जिस राज्य के प्रसिद्ध लोकनाट्य यक्षगान की 900 से अधिक लिपियों (Script) को डिजिटलीकरण करके सार्वजनिक कर दिया गया- कर्नाटक

• इज़राइल के हिलेल फुरस्टेनबर्ग और रूस के अमेरिकी ग्रेगरी मारगुलिस को वर्ष 2020 के लिए जिस प्रतिष्ठित पुरस्कार का विजेता चुना गया है-एबेल पुरस्कार

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जिस देश के मध्य प्रत्यर्पण संधि (Extradition Treaty) पर हस्ताक्षर को मंज़ूरी प्रदान की है- बेल्जियम


• प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च से जितने दिनों के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की-21

• वह अंतराष्ट्रीय संस्था जिसने भारत की आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता जताई है- इंटरनेशनल मोनेटरी फण्ड (IMF)

• भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा गठित राष्ट्रीय कार्यबल द्वारा कोरोना वायरस के लिए जिस दवा की सिफारिश की गयी है- हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन

• केंद्र सरकार ने देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये नीति आयोग के जिस सदस्यक की अध्यक्षता में स्वाेस्य्रो  विशेषज्ञों की 21 सदस्यों वाली एक उच्चयस्ततरीय तकनीकी समिति का गठन किया है- डॉ. वी के पॉल

• वह भारतीय संस्थान जिसके वैज्ञानिकों ने COVID-19 की जांच के लिए 'Probe-Free Detection Assay' नामक तकनीक विकसित की है- आईआईटी दिल्ली

• रिलायंस  फाउंडेशन द्वारा भारत का  पहला COVID- 19 सेंटर जिस अस्पताल में बनाया गया है- सेवन -हिल्स अस्पताल


करंट अफेयर्स 27 मार्च 2020 हिंदी में


🔶 25 मार्च: हिरासत में लिए गए और लापता स्टाफ सदस्यों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस

🔶  25 मार्च: दासता के शिकार और ट्रान्साटलांटिक दास व्यापार के स्मरण का अंतर्राष्ट्रीय दिवस

🔶  दिल्ली में सभी जिला न्यायालय का कामकाज 15 अप्रैल तक स्थगित


🔶 उत्तर प्रदेश सरकार बैन निर्माण, पान मसाला की बिक्री

🔶 बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया पोस्टपोंस सीनियर नेशनल सी'शिप

🔶  पूर्व भारतीय फुटबॉलर अब्दुल लतीफ का निधन 

🔶 जनगणना का पहला चरण, एनपीआर स्थगित अमड लॉकडाउन

🔶  समीर अग्रवाल ने वॉलमार्ट इंडिया के सीईओ को पदोन्नत किया

🔶 असम सरकार ने COVID-19 के लिए 104 हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया

🔶 कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए Cor 29 निजी लैब चेन स्वीकृत

🔶 ईसी होम क्वारंटाइन के लिए अमिट स्याही टिकट के उपयोग की अनुमति दिया गया 

Current Affairs 27 March 2020 in Hindi 

🔶 एंटी-मलेरिया ड्रग हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन पर सरकार का प्रतिबंध 

🔶 इन्वेस्ट इंडिया ने इन्वेस्ट इंडिया बिजनेस इम्युनिटी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया

🔶 दुबई पुलिस सार्वजनिक  महत्वपूर्ण सूचना का प्रसार करने के लिए ड्रोन का उपयोग की 

🔶 श्रीलंका सार्क कोरोना इमरजेंसी फंड में $ 5 मिलियन का योगदान दिया 

🔶 मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने भारत की पहली COVID-19 टेस्ट किट विकसित की

🔶  बांग्लादेश सरकार ने पूर्व पीएम खालिदा जिया को 6 महीने के लिए रिहा किया

🔶 अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का पहला चरण

🔶 इंडसइंड बैंक के एमडी और सीईओ रोमेश सोबती रिटायर 

🔶 सुमंत कठपालिया इंडसइंड बैंक के सीईओ और एमडी के रूप में कार्यभार संभाला 

🔶 ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने लॉन्च किया "मो जीबन" प्रोग्राम

🔶 टीएन ने 38 वें जिला के निर्माण की घोषणा की जिसका नाम "मयिलादुथुराई" 
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment