Hindi current affairs |
1 April 2020 Current Affairs in Hindi - करंट अफेयर्स 1 अप्रैल 2020 हिंदी में
• हाल ही में भारत और जिस देश ने 15,295 करोड़ रुपये की रेल परियोजना पर हस्ताक्षर किए है- जापान
• केंद्र सरकार द्वारा घोषित राहत पैकेज में महिला स्वयं सहायता समूहों को दीन दयाल राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जितने लाख रुपये तक के जमानत-मुक्त ऋण दिए जाएंगे-20 लाख रुपये
• केंद्र सरकार ने कोविड-19 से निपटने में लगे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए जिस योजना के तहत घोषित बीमा योजना को मंजूरी दे दी है- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
जरूर पढ़े: English current affairs 31 Mar 2020
• अमरीकी राष्ट्रकपति डॉनल्डन ट्रंप ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए जितने अरब डॉलर के पैकेज की घोषणा की है-2,000 अरब डॉलर
1 April 2020 Current Affairs in Hindi
• हाल ही में जिस देश ने कोरोना वायरस महामारी के मद्दे नजर रक्षा उत्पादन अधिनियम लागू किया है- अमेरिका
• वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय बजट 2020-21 में क्वांटम टेक्नोलॉजी और एप्लिकेशन पर आधारित राष्ट्रीय मिशन के तहत जितने वर्ष के लिये 8,000 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की है- पाँच वर्ष
• हाल ही में जिस शहर में स्थित स्वास्थ्य क्षेत्र की एक निजी कंपनी मायलैब को COVID-19 परीक्षण के लिये टेस्टिंग किट बनाने की मंज़ूरी दे दी गई है- पुणे
• हाल ही में जिस देश ने भारत को भरोसा दिया है कि एलपीजी गैस की सप्लाई में कमी नहीं होगी- सऊदी अरब
जरूर पढ़े: Hindi current affairs 31 Mar 2020
• राजस्थान दिवस प्रतिवर्ष जिस दिन मनाया जाता है-30 मार्च
• वह राज्य जिसने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए ‘टीम -11’ नामक अंतर-विभागीय समितियों का गठन किया है- उत्तर प्रदेश
1 April 2020 Current Affairs in Hindi - करंट अफेयर्स 1 अप्रैल 2020 हिंदी में
🔶 31 मई तक किसानों को फसल ऋण ब्याज का लाभ
🔶 झारखंड सरकार ने "PRAGYAAM" मोबाइल ऐप लॉन्च किया
🔶 एयर वाइस-मार्शल चंदन सिंह राठौर का निधन
🔶 SC BS IV से BS VI तक संक्रमण की समय सीमा बढ़ा
🔶 उत्तर मैसेडोनिया आधिकारिक तौर पर नाटो के 30 वें सदस्य के रूप में शामिल हुआ
🔶 'IIT बॉम्बे ने विकसित किया मोबाइल ऐप जिसका नाम CORONTINE ’है
🔶 आईएचजीएफ-दिल्ली फेयर स्प्रिंग के 49 वें संस्करण को स्थगित कर दिया गया
🔶 आरबीआई 1 अप्रैल को मेगा बैंक समेकन योजना को लागू करेगी
जरूर पढ़े: English current affairs 30 Mar 2020
🔶रणवीर सिंह ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार (गली बॉय) आलोचकों की पसंद फिल्म पुरस्कार जीता
🔶 गीतिका विद्या ओहल्यान ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार (सोनी) आलोचकों की पसंद फिल्म पुरस्कार जीता
करंट अफेयर्स 1 अप्रैल 2020 हिंदी में
🔶 जोया अख्तर सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार (गली बॉय) आलोचकों की पसंद फिल्म पुरस्कारों में जीतती हैं
🔶 ’गली बॉय ने क्रिटिक्स च्वाइस फिल्म अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता
🔶 एडीबी ने भारतीय अवसंरचना क्षेत्र के लिए 100 मिलियन अमरीकी डालर की फंडिंग की घोषणा की
🔶 DRDO ने COVID -19 से डॉक्टरों को बचाने के लिए बॉडी सूट विकसित किया
🔶 विंबलडन 2020 आपातकालीन बोर्ड की बैठक के बाद रद्द किया गया
🔶 अभिनेत्री परवई मुनियाम्मा पास का निधन
जरूर पढ़े: Current affairs in Hindi 30 Mar 2020
🔶 नई दिल्ली का JLN स्टेडियम संगरोध के लिए इस्तेमाल किया जाएगा
🔶 एसएआई कर्मचारी पीएम कार्स फंड में 76 लाख रुपये का योगदान किया
🔶 पाकिस्तानी स्क्वैश लेजेंड आज़म खान का निधन
🔶 टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा
🔶 2021 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में स्थानांतरित कर दी गयी है
0 comments:
Post a Comment