26 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स | 26 March 2020 Current affairs


” 26 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स | 26 March 2020 Current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।

26 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स | 26 March 2020 Current affairs in Hindi Objective

(1) COVID-19 की रोकथाम व नियंत्रण के लिए भारत सरकार द्वारा गठित चिकित्सा विशेषज्ञों की समिति का प्रमुख किसे बनाया गया है?
A – डॉ प्रशांत बोबडे
B – श्री सुशांत ठाकुर
C – डॉ वी.के पाल
D – डॉ राघवेंद्र मिश्रा

Top 10 Current Affairs : 26 March 2020

(2) “परम शिवाय”, “परम शक्ति” और “प्रत्यूष निम्न में से क्या हैं ?
A – सरकारी योजनाएँ
B – शतरंज खिलाड़ी
C – एक मन्त्र
D – सुपर कंप्यूटर

Daily current affairs : 26 March 

(3) निम्न में से कौन सी कंपनी कोविड -19 परीक्षण किटों को मान्य करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गयी है?
A – सिप्ला
B – बायोकॉन
C – ग्लेनमार्क फार्मा
D – मायलैब

Current affairs in hindi

(4) रूस के बाद किस देश ने एक कॉमन हाइपरसोनिक ग्लाइड बॉडी (C-HGB) का परीक्षण किया है?
A – फ्रांस
B – भारत
C – जापान
D – अमेरिका

Current affairs 2020 in Hindi

(5) “एप्रोपोस ऑफ नथिंग”, किस व्यक्ति की आत्मकथा है?
A – नरेंद्र मोदी
B – इमरान खान
C – वुडी एलन
D – क्वेंटिन टैराटिनो
(6) 23 मार्च 2020 को संसद को “राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित” के संदर्भ में , निम्न कथन पर विचार करें और बताइये की कौन सा कथन सही है –
  1. विधेयक उन्हें राष्ट्रीय महत्व के संस्थान बनाने के लिए दो भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIIT) की स्थिति में संशोधन करना चाहता है।
  2. विधेयक भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2014 और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (सार्वजनिक-निजी भागीदारी) अधिनियम, 2017 में संशोधन करना चाहता है
A – केवल 1
B – केवल 2 
C – 1 और 2 दोनों 
D – न 1 और न 2

Top Current Affairs Today’s News Headlines – 26 March 2020

(7) विश्व तपेदिक दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
A – 26 मार्च
B – 27 मार्च
C – 23 मार्च
D – 24 मार्च

Today current affairs in Hindi

(8) निम्न में से किस संगठन ने कोरोनोवायरस के खिलाफ एक दवा के रूप में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की सिफारिश की है?
A – सिप्ला
B – ल्यूपिन लिमिटेड
C – सन फार्मास्युटिकल
D – भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद

26 March 2020 Gk question in Hindi

(9) रोजर मेवेदर का हाल ही में निधन हो गया, किस खेल से संबंधित थे?
A – फूटबाल
B – क्रिकेट
C – मुक्केबाज़ी
D – स्नूकर

Top Current Affairs 26 March

(10) निम्न में से कौन सा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान 2020 में भारत की पहली हाइपरलूप पॉड प्रतियोगिता का आयोजन करेगा?
A – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, ग्वालियर 
B – IIT , कानपुर
C – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान,  मद्रास
D – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली 
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 26 मार्च 2020 | 26 March 2020 Current affairs in Hindi  से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment