29 March 2020 Current Affairs in Hindi | 29 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स
Hindi current affairs |
1. हाल ही में किस राज्य ने COVID -19 के लिए Self-Assessment Tool लॉन्च किया हैं?
A. दिल्ली
B. उत्तर प्रदेश
C. महाराष्ट्र
D. गोवा
Correct Answer: D ( गोवा )
हाल ही में गोवा सरकार ने COVID -19 के लिए Self-Assessment Tool लॉन्च किया हैं। यह एक स्व-मूल्यांकन उपकरण हैं जिसकी सहायता से आप स्वम COVID -19 की जांच कर सकते हैं और जान सकते हैं की आप COVID -19 से संक्रमित हैं या नहीं।
इसके लिए गोवा सरकार ने अमेरिका की हेल्थकेयर देता एनालिटिक्स कंपनी इनोवैसार से साथ साझेदारी की हैं।
इसके लिए गोवा सरकार ने अमेरिका की हेल्थकेयर देता एनालिटिक्स कंपनी इनोवैसार से साथ साझेदारी की हैं।
Please click:-28 MAR 2020 current affairs in Hindi
2. हाल ही में NTPC ने किस कंपनी का अधिग्रहण किया हैं?
A. THDC
B. NEEPCO
C. दोनों का
D. इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: C ( दोनों का )
हाल ही में NTPC (National Thermal Power Corporation Limited) ने THDC (Tehri Hydro Development Corporation) और NEEPCO(North Eastern Electric Power Corporation Limited) का पूर्ण रूप से अधिकरण कर लिया हैं।
इसके लिए NTPC ने केंद्र सरकार की 11,500 करोड़ रुपये की हिस्सेदरी का अधिग्रहण किया हैं।
29 March 2020 Current Affairs in Hindi
3. हाल ही में किसे CBDT बोर्ड के नए सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया हैं?
A. सतीश कुमार गुप्ता
B. कृष्ण मोहन प्रसाद
C. दोनों
D. इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: C ( दोनों )
मंत्रीमंडल की नियुक्ति समिति ने सतीश कुमार गुप्ता और कृष्ण मोहन प्रसाद दोनों की CBDT (Central Board of Direct Taxes ) बोर्ड के नए सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया हैं। दोनों भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारियों के रूप मेन नियुक्त थे। CBDT के मौजूदा अध्यक्ष प्रमोद चंद्र मोदी हैं।
Please click:-27 Mar 2020 current affairs in Hindi
4. हाल ही में किस देश ने हाल ही में कोरोनावायरस की 5 मिनट में पुष्टि करने वाली टेस्ट किट को लॉन्च किया हैं?
A. अमेरिका
B. चीन
C. भारत
D. इटली
Correct Answer: A ( अमेरिका )
अमेरिका की एबॉट लेबोरेटरीज़ ने कोरोनावायरस की 5 मिनट में पुष्टि करने वाली टेस्ट किट को लॉन्च किया हैं। इस किट के लिए भारत के गोवा राज्य ने समझौता किया हैं।
29 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स
5. हाल ही में किस शहर में COVID -19 से संक्रमित लोगों को रोबोट दवा मुहैया करा रहा हैं?
A. दिल्ली
B. मुंबई
C. बैंगलौर
D. जयपुर
Correct Answer: D ( जयपुर )
हाल ही में जयपुर के एसएमएस अस्पताल में COVID -19 से संक्रमित लोगों को दवा मुहैया कराने के लिए रोबोट का प्रयोग किया जा रहा हैं।
राजस्थान के मौजूदा मुख्य मंत्री अशोक गहलोत तथा राज्यपाल कलराज मिश्र हैं।
राजस्थान के मौजूदा मुख्य मंत्री अशोक गहलोत तथा राज्यपाल कलराज मिश्र हैं।
6. हाल ही में मूडीज़ ने भारत की GDP 2020 ग्रोथ को घटाकर कितना कर दिया हैं?
A. 5.0%
B. 4.5%
C. 3.5%
D. 2.5%
Correct Answer: D ( 2.5% )
हाल ही में मूडीज़ ने भारत की GDP ग्रोथ को घटाकर 2.5% कर दिया हैं। Moody’s अमेरिका की व्यापार और वित्तीय कंपनी हैं। जिसका मुख्यालय न्यूयार्क अमेरिका में स्थित हैं।
29 March 2020 Current Affairs in Hindi
7. हाल ही में किस IIT ने लॉकडाउन के समय छात्रों के लिए “Project Isaac” को लॉन्च किया हैं?
A. IIT मद्रास
B. IIT खड़गपुर
C. IIT दिल्ली
D. IIT गांधीनगर
Correct Answer: D ( IIT गांधीनगर )
हाल ही में IIT गांधीनगर में लॉकडाउन के समय छात्रों के लिए “Project Isaac” को लॉन्च किया हैं। इसका मुख्य उद्देश लॉकडाउन के समय छात्रों के समय का सही प्रयोग करके उनके कौशल को बढ़ाना हैं।
8. हाल ही में किस अभिनेत्री ने वेट लोस कार्यक्रम के लिए “फिट इंडिया मूवमेंट” से साथ साझेदारी की हैं?
A. करीना कपूर
B. ऐश्वर्या राय बच्चन
C. दीपिका पादुकोण
D. शिल्पा शेट्टी
Correct Answer: D ( शिल्पा शेट्टी )
हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने वेट लोस कार्यक्रम के लिए “फिट इंडिया मूवमेंट” से साथ साझेदारी की हैं। इस साझेदारी में शिल्पा शेट्टी 21 दिनों के लॉकडाउन के समय मुफ्त में एक कार्यक्रम सुरू करने जा रही हैं जिसमे वह 21 दिनो में वजन घटाने (21-Days Weight Loss Program)पर लिए कार्यक्रम करेंगी।
I hope, this article about 29 March 2020 Current Affairs in Hindi | 29 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स |
Milan Tomic
0 comments:
Post a Comment