03 May 2020 Current AFFAirs In Hindi |
03 मई 2020 करेंट अफेयर्स हिन्दी में/03 May 2020 Current Affairs In Hindi
Q1. निम्न में से ‘बाउंस बैक लोन’ पहल की शुरूवात किस देश ने की है ?
A – भारत
B – चीन
C – ब्रिटेन
D – अमेरिका
Ans:- ब्रिटेन
Q2. एलोपैथिक डॉक्टर और मणिपुर पर्यटन फोरम (एमटीएफ) के संस्थापक थांगजाम धबाली सिंह को बुधवार को किस देश ने ‘ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन-गोल्ड एंड सिल्वर रेज’ से सम्मानित किया है ?
A – चीन
B – जापान
C – अमेरिका
D – फ़्रांस
Ans:- जापान
Q3. ‘डोरस्टेप आंगनवाड़ी पहल की शुरूवात किस राज्य सरकार ने की है ?
A – छत्तीसगढ़
B – महाराष्ट्र
C – राजस्थान
D – गुजरात
Ans:- गुजरात
03 मई 2020 करेंट अफेयर्स हिन्दी में/03 May 2020 Current Affairs In Hindi
Q4. कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए भारत ने किस देश को 150 मिलियन डॉलर की मुद्रा स्वैप सहायता की पेशकश की है ?
A – मालदीव
B – अमेरिका
C – स्पेन
D – पाकिस्तान
Ans:- मालदीव
Q5. किस बैंक द्वारा विकास अभय ऋण योजना की शुरुवात की गयी ?
A – भारतीय स्टेट बैंक
B – बैंक ऑफ़ बड़ोदा
C – कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक
D – वर्ल्ड बैंक
Ans:- कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक
Please Click:- 01 May 2020 Current Affairs In English
Q6. किस स्मार्टफोन कंपनी ने 4 जी नेटवर्क में सुधार और भारत में 5 जी कनेक्टिविटी बढ़ाने हेतु एयरटेल के साथ $ 1 बिलियन का करार किया है?
A – समसंग
B – नोकिया
C – माइक्रोमैक्स
D – एम् आई
Ans:- नोकिया
03 मई 2020 करेंट अफेयर्स हिन्दी में/03 May 2020 Current Affairs In Hindi
Q7. ‘आयुर रक्षा क्लीनिक’ की शुरूवात किस राज्य सरकार द्वारा की गयी है ?
A – ओडिशा
B – तमिलनाडु
C – केरल
D – दिल्ली
Ans:- केरल
Q8. किस राज्य ने डीजल और पेट्रोल पर COVID-19 उपकर लगाया है?
A – उत्तर प्रदेश
B – मध्यप्रदेश
C – पश्चिम बंगाल
D – नागालैंड
Ans:- नागालैंड
Q9. विश्व टूना दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है?
A- 29 अप्रैल
B- 30 अप्रैल
C- 01 मई
D- 02 मई
Ans:- 02 मई
Q10. हाल ही में कौन सा राज्य केन्द शासित प्रदेश वन नेशन - वन राशन कार्ड योजना के तहत राष्ट्रीय कलस्टर से जड़ा है
A- उत्तर प्रदेश
B- बिहार
C- पंजाब
D- ये सभी
0 comments:
Post a Comment