14 May 2020 Current Affairs In Hindi |
Q1. 10 मई 2020 को संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ के बाद किस देश ने ऑनलाइन राष्ट्र कप जीता ?
A – भारत
B – पाकिस्तान
C – चीन
D – जापान
Ans:- चीन
Q2. किसने पहली स्वदेशी एंटीबॉडी आधारित परीक्षण किट विकसित की ?
A – आईआईटी मुंबई
B – एनआईवी पुणे
C – एनआईवी लखनऊ
D – आईआईटी दिल्ली
Ans:- एनआईवी पुणे
Please Click:- 13 मई 2020 करेंट अफेयर्स हिन्दी में/13 May 2020 Current Affairs In Hindi
Q3. किस राज्य द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर सी. रंगराजन को राजकोषीय स्थिति में सुधार हेतु पैनल का प्रमुख बनाया गया है ?
A – दिल्ली
B – तेलंगाना
C – महाराष्ट्र
D – तमिलनाडु
Ans:- तमिलनाडु
14 मई 2020 करेंट अफेयर्स हिन्दी में /14 May 2020 Current Affairs In Hindi
Q4. निम्न में से किसने फोन को सैनिटाइज करने हेतु “डीआरयूवीएस सैनिटाइजर” विकसित किया है?
A – WHO
B – SBI
C – RCI
D – DDO
Ans:- RCI
Q5. निम्न में से किस मंत्रालय द्वारा सुरक्षा स्टोर पहल की शुरूवात की है?
A – कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय
B – वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
C – खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
D – उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
Ans:- उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
Please Click:- 13 May 2020 Current Affairs In English
Q6. किसको गूगल क्लाउड ने इंजीनियरिंग के नए उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है?
A – रानी बैस
B – अनिल भंसाली
C – मोहिनी ठाकुर
D – आर पी मेहता
Ans:- अनिल भंसाली
14 मई 2020 करेंट अफेयर्स हिन्दी में /14 May 2020 Current Affairs In Hindi
Q7. निम्न में से किसके द्वारा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) तिरुचिरापल्ली को 17 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सुपरकंप्यूटर की मंजूरी दी गयी ?
A – विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
B – सूचना और प्रसारण मंत्रालय
C – स्वास्थ्य मंत्रालय
D – विश्व स्वास्थ्य संगठन
Ans:- सूचना और प्रसारण मंत्रालय
Q8. हाल ही में फेड कप हार्ट अवार्ड जीतने वाली पहली भारतीय कौन बनी हैं?
A- सायना नेहवाल
B- सानिया मिर्जा
C- पी.बी. सिन्धू
D- हिमा दास
Ans:- सानिया मिर्जा
Please Click:- GK for all competitive exams
Q9. किस शहर में होम डिलीवरी के लिए डिजिटल भुगतान अनिवार्य कर दिया है?
A- कोटा
B- मुम्बई
C- अहमदाबाद
D- लखनऊ
Ans:- अहमदाबाद
14 मई 2020 करेंट अफेयर्स हिन्दी में /14 May 2020 Current Affairs In Hindi
Q10. हाल ही मे तेलंगाना के किस प्रोडक्ट को GI TAG मिला है?
A- सोहराई खोवर पेंटिंग
B- काला चावल
C- तेलिया रुमाल
D- चाय
Ans:- तेलिया रुमाल
Q11. हाल ही मे झारखण्ड के किस प्रोडक्ट को GI TAG मिला है?
A- सोहराई खोवर पेंटिंग
B- काला चावल
C- तेलिया रुमाल
D- चाय
Ans:- सोहराई खोवर पेंटिंग
Please Click:- GS for all competitive exams
0 comments:
Post a Comment